पीड़ित पत्रकारों की ढाल बनेगा इंडियन रिपोर्टर क्लब: राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब खान
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। न्यू प्रेस क्लब लंढौरा के तत्वाधान में मंगलौर रोड स्थित कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया है। मीटिंग की अध्यक्षता न्यू लंढौरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष नसीम रहमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई है। संचालन वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्मानंद चौधरी ने किया है। पत्रकारों को संबंध करते हुए वरिष्ठत पत्रकार सलीम उमर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पत्रकार एक मंच पर आकर अपने हक की लड़ाई लड़े। जिसके लिए न्यू प्रेस क्लब लंढौरा के समस्त सदस्य इंडियन रिपोर्टर क्लब की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे। साथ ही सभी संगठन के सदस्य इंडियन रिपोर्टर क्लब रजिस्टर्ड की नितियों के अनुसार कार्य करेंगे। जिससे पत्रकारों में अनुशासन बना रहे। इंडियन रिपोर्टर क्लब के राष्ट्रीय महासचिव राजेश गुप्ता ने कहा कि इंडियन रिपोर्टर क्लब में उन सभी पत्रकारों का स्वागत है जो पूर्ण रूप से पत्रकारिता कर रहे हैं। उन सभी पत्रकारों का इंडियन रिपोर्टर क्लब परिवार स्वागत करता है। राजेश गुप्ता ने कहा की पत्रकार अगर किसी अन्य संगठन में भी सदस्य है और वह हमारे संगठन में आना चाहता है तो उसके लिए हमारे संगठन के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं हमें पत्रकारों की ताकत को बढ़ाना है ना की अपने लोगों से दूरी करनी है। महिला पत्रकार आरती सैनी ने कहा कि जब सरकार महिलाओं को आरक्षण दे रही है। महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए नई-नई योजनाएं चलाई जा रही है। तो उत्तराखंड में स्थित प्रेस क्लब एवं पत्रकारों के हित में कार्य करने वाली यूनियन में भी महिला पत्रकारों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। प्रीतम सिंह पत्रकार ने कहा कि आज हम पत्रकारों को एक मंच पर आना चाहिए और पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी करना चाहिए। जैसे मेडिकल कैंप व दिव्यांग कैंप का आयोजन भी पत्रकारों द्वारा किया जाना चाहिए। जिससे कि आम जनमानस को फायदा पहुंचे। क्लब के अध्यक्ष आफताब खान ने आए हुए पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार कोई छोटा कोई बड़ा नहीं होता है जो भी पत्रकार अखबार या टीवी चैनल में खबर लिख रहा है या खबर दिखा रहा है वह पत्रकार है। आफताब खान ने कहा कि पूरे प्रदेश में और देश में कहीं से भी कोई पत्रकार हमारे संगठन का सदस्य बन सकता है। वह पहले किस संगठन में था किस संगठन में है हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है। हमें पत्रकारों के हितों में कार्य करना है। अच्छे लोगों को अपने साथ रखना है और भविष्य में पत्रकारों के हित की बात करनी है। और पीड़ित पत्रकारों का ढाल बनेगा इंडियन रिपोर्टर क्लब। मोहम्मद आरिफ ने कहा कि पत्रकार स्वतंत्र है वह किसी भी संगठन में रह सकता है। अगर हमारे इंडियन रिपोर्टर क्लब परिवार में कोई पत्रकार आना चाहता है तो उसका स्वागत है। उन्होंने कहा कि पत्रकार का जीवन समाज में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचने का कार्य करता है। लेकिन कुछ लोग पत्रकार की कलम को कमजोर करने के लिए और अपने गलत कार्य छुपाने के लिए पत्रकार को प्रताड़ित करना शुरू कर देते हैं। जिसके चलते पत्रकारों को जान से मारने की धमकियों से लेकर उन पर झूठे मुकदमे भी लात दिए जाते हैं। यहां तक षडयंत्र कारियों का शिकार होकर पत्रकार को अपनी जान भी गवानी पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि अब पत्रकारों को संगठित होने की आवश्यकता है। और इंडियन रिपोर्टर क्लब का प्रत्येक सदस्य उस पत्रकार की आवाज उठाएगा। जो प्रताड़ित किया जा रहा हो। इंडियन रिपोर्टर क्लब उन पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करेगा, जो अपना जीवन समाज सेवा के लिए इच्छावर कर देते हैं। इस अवसर पर पत्रकार आनंद कश्यप, पहल सिंह राणा, सद्दाम अली, शहजाद अली, सलमान राणा, विवेक सैनी, मोहम्मद सद्दाम, कमलजीत सिंह, मेहरबान मलिक आदि उपस्थित रहे।