हरिद्वार

कनखल थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

दिलीप गुप्ता हरिद्वार सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(दिलीप गुप्ता) हरिद्वार। उत्तराखंड में नशे के विरुद्ध चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान कनखल थाना पुलिस के हत्थे दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा निर्देश में लगातार जिले भर में पुलिस ने अपने अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। वहीं कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में अवैध रूप से नशा तस्करों के विरुद्ध कनखल थाना पुलिस अपना शिकंजा कस रही है। जानकारी के अनुसार कनखल थाना पुलिस ने बुधवार रात को चेकिंग के दौरान देशी और अंग्रेजी शराब के 96 पव्वे पकड़े है और साथ ही दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की दो अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही में एक बैरागी कैम्प मातृ सदन पुल जगजीतपुर में टीनू राघव पिता राकेश राघव निवासी ग्राम जिला बुलंदशहर का रहने वाले के पास 48 देशी पव्वे तो दूसरी ओर प्रथम पुत्र अजय वैदी निवासी बाल्मीकि बस्ती हरिद्वार के पास 48 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद हुए। जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button