रुड़की

खुलासा: महिला की हत्या करने वाली महिला ही निकली कातिल

लोन पास करवाने के लिए लेती थी कमिशन, चार बैंकों से ले रखा था लोन

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। रुड़की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बृहस्पतिवार को खुलासा करते हुए बताया कि महिला की हत्या करने वाली महिला ही कातिल निकली है। जानकारी के अनुसार रुड़की कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को चौकी सौत बी के सती मोहल्ले के एक घर में 55 वर्षीय अधेड़ महिला का लहूलुहान शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी, सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। घटना की संवेदनशीलता की दृष्टिगत मृतक महिला के परिजन (पुत्र) दीपक कुमार पुत्र घनश्याम निवासी सती मोहल्ला रुड़की द्वारा कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

महिला संबंधी अपराधों के प्रति बेहद गंभीर जनपद पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ रुड़की नरेंद्र पंत से समय-समय पर मामले की जानकारी ली एवं काम कर रही टीमों से सीधे वार्ता कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए इन सबके परिणाम स्वरुप ब्लाइंड मर्डर केस का सफलतापूर्वक खुलासा हुआ।

वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने खुलासा करते हुए बताया कि महिला की हत्या करने वाली आरोपी महिला रुबीना मच्छी मोहल्ला रुड़की में अपने परिवार के साथ रहती थी, जिसका पति पत्थर, टाइल्स का काम करता है महिला रुबीना 6 साल से लोन लेने एवं अन्य लोगों को लोन दिलवाने में बिचौलिया के रूप में काम करती थी, रुबीना द्वारा 2 साल से महिलाओं का एक समूह बना रखा था, जरूरत महिलाओं पर अपनी जिम्मेदारी पर लोन दिलवाती थी जिसके एवज में प्रत्येक महिला से 500 रुपए की कमीशन लेती थी।

एसएसपी ने बताया कि मृतका ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी आरोपी महिला अपने किसी परिचित के माध्यम से ब्याज पर पैसे लेने के लिए मृतका के घर पर आई थी वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई जो जल्दी ही जान पहचान में बदल गई। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला पर 4 बैंकों का लोन चल रहा था जिसके चलते अपना कर्ज उतारने के चक्कर में हत्या की साजिश रचते हुए महिला को मौत के घाट उतार दिया था।

एसएसपी ने बताया कि मृतका रेखा से ब्याज पर पैसे लेने के दौरान आरोपी महिला रुबीना ने कई दिनों की आपसी बातचीत एवं घर के हालात देखकर भली भांति पता कर लिया था कि मृतका रेखा दिन में अकेले रहती है, बीमार है चलने में दिक्कत है, जिसके पास मोटा पैसा है। घटना वाले दिन भी रुबीना, मृतका से ब्याज पर पैसे लेने का बहाना करते हुए गलत नीयत से घर में आई थी। घटना वाले दिन मृतका रेखा से ब्याज पर पैसे लेने व उसको बातों में उलझा कर मौका देखकर रुबीना द्वारा मृतका रेखा के सर पर पाइप रिंच से लगातार 3-4 तगड़े वार कर महिला रेखा को मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद मृतका के गले में टाइट चुन्नी बांधकर घटना को भ्रमित करने का भी प्रयास किया और घर से ज्वैलरी व नगदी लेकर चुपचाप फरार हो गई। उन्होंने बताया कि मृतका का नाम रेखा है जो कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत सत्ती मोहल्ला रुड़की में रहती थी, जिसके 03 बच्चे हैं जो अंबाला पंजाब में रहते हैं एवं पति सब्जी की ठिया लगाकर बच्चों का पालन पोषण करता है। वहीं एसएसपी ने रुड़की कोतवाली पुलिस को ब्लाइंड महिला मर्डर केस का 72 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम को 5000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button