रुड़की

फकीर व सपेरे की जोड़ी चढ़ी रुड़की पुलिस के हत्थे, चोरी का खुलासा

बंद घरों के ताले तोड़कर लाखों की ज्वैलरी पर किया था हाथ साफ, एक जा चुका है जेल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। फकीर ओर सपेरे की जोड़ी ने गंगनहर कोतवाली रुड़की क्षेत्र अंतर्गत लोगों की नींद उड़ा दी थी। बंद घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। तो वही पुलिस के लिए भी एक चुनौती बन गई थी। जिसका खुलासा बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा किया गया है। वही जानकारी के अनुसार शातिर चोरों ने गंगनहर कोतवाली रुड़की क्षेत्र अंतर्गत सहित पिरान कलियर क्षेत्र में भी दो अगल-अलग चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें संदीप कुमार निवासी आर्य विहार कॉलोनी रुड़की द्वारा 23 नवंबर को सूचना दी गई की 21 नवंबर को वह शादी समारोह में गया हुआ था, इस बीच उसके बंद पड़े घर से चोरों द्वारा लाइसेंस रिवाल्वर और सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी चोरी कर ली गई है। जिस संबंध में कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के सफल अनावरण के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी कर घटना स्थल को आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए कई संदिग्धों से पूछताछ की गई।

वही इस बाबत पर एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गंगनहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर, 10 जिंदा कारतूस सहित लाखों की ज्वैलरी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि एक फकीर तो दूसरा सपेरा बनकर दिन में घूमकर रेकी करते थे और रात को चोरी की घटना को अंजाम देते थे। वहीं पुलिस ने घटना में शामिल 02 शातिर चोर मौहम्मद नईम व मनदीप को गणपति कॉलोनी रुड़की के पास खाली मैदान से चोरी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही पूछताछ में पता चला कि 16 फरवरी को कलियर क्षेत्रांतर्गत भी बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरों की निशांदेही पर कलियर स्थित बम्बई मदरसा के पास अभि0 मनदीप के किराए के मकान से दोनों चोरी की घटनाओं में चोरी की गई सम्पत्ति बरामद की गई। दोनो आरोपी अनपढ़ हैं चोरी की घटनाओं से अपनी आजीविका चलाते हैं। अभियुक्त मनदीप चोरी के मामले में जनपद देहरादून से जेल जा चुका है।

Related Articles

Back to top button