क्षेत्राधिकारी यातायात नताशा सिंह की अगुवाई में चली पुलिस की पाठशाला, यातायात का पढ़ाया पाठ
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। पुलिस कप्तान हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल के द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत छात्र–छात्राओं को लैंगिक अपराधर, नशीले पदार्थों के सेवन से दुष्प्रभाव, डिजिटल अरेस्ट, साइबर अपराध, ह्यूमन ट्रेफकिंग ओर नए कानूनों के साथ यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया है।
वहीं शुक्रवार को लोटस ब्यूटी केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सिडकुल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी यातायात नताशा सिंह व अपर उपनिरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह द्वारा कंपनी में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यातायात संबंधी सभी जानकारियां प्रदान की गई।
वहीं इस बाबत पर क्षेत्राधिकारी यातायात नताशा सिंह ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी के दिशा निर्देश में यातायात नियमों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी हो, और दुर्घटना पर भी अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को लोटस ब्यूटी केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सिडकुल में कंपनी कर्मचारियों को बताया गया कि दुपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाए हेलमेट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करे, नाबालिग द्वारा वाहन ना चलाया जाए, साथ ही ट्रैफिक आई ऐप, गोल्डन आवर, गुड सेमीरिटन, ट्रैफिक साइन और ट्रैफिक रूल्स आदि के विषय में भी बताया गया है।
साथ ही उन्होंने खुद सुरक्षित रहने और दूसरे को भी सुरक्षित रखने की सीख दी है। वहीं दूसरी ओर कंपनी के ऑपरेशन हेड सचिन यादव द्वारा कंपनी के कर्मचारियों अपने जीवन में यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलवाई गई। उक्त गोष्ठी में कंपनी के सेफ्टी हेड मनीष, एचआर मैनेजर अशोक व कांस्टेबल वीर सिंह उपस्थित रहे।