शिवलिंग पर चढ़ाया खून, रूड़की में धर्मस्थल को अपवित्र करने पर तनाव, पुलिस अलर्ट
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रूड़की। जौरासी गांव स्थित धार्मिक स्थल में कथित रूप से खून चढ़ाकर उसे अपवित्र करने के मामले में गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। देर रात तक गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी हुई है। रविवार की शाम रुड़की कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में एक धार्मिक स्थल में एक गैर समुदाय के युवक को निकलते देख ग्रामीणों ने उसके आने का कारण पुछा तो युवक घबराकर भागने लगा। ग्रामीणों ने भागते युवक को पकड़ उसके धार्मिक स्थल में घुसने का कारण जानना चाहा तो युवक ने बताया कि उसने अपना खून धार्मिक स्थल पर मन्नत के लिए चढ़ाया है।युवक के धार्मिक स्थल पर खून चढ़ाने की बात गांव में आग की तरह फैल गई। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर देर शाम तक हंगामा किया। इधर, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि आरोपी युवक इलियास पुत्र रशीद के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने की बात कही है।