देहरादून

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेश भर में चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान

यातायात नियमों के साथ सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने हेतु किया जा रहा जागरूक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गम्भीर दिख रहे हैं, जिसमें प्रदेश भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं जनपद देहरादून ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र श्यामपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक निखिलेश बिष्ट ने अपनी टीम के साथ श्यामपुर क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें दुपहिया वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन कागजात, नशे की हालत में वाहन चालकों की जांच की गई। जिसमें कई वाहन चालक यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाते पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। वहीं विशेष रूप से स्कूल आने जाने वाले बच्चों को बिना हेल्मेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस ओवर स्पीड, तीन सवारी पाए जाने पर उनके परिजनों को तलब किया गया। जिसमें नाबालिक बच्चों के परिजनों को भी सख़्त हिदायत देते हुए कहा कि यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने स्कूल के बच्चों के परिजनों से अपील करते हुए कहा कि बिना हेल्मेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस से अपने बच्चों को वाहन नहीं देना चाहिए। श्यामपुर चौकी प्रभारी निखिलेश बिष्ट ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत उच्च अधिकारीयों के दिशा निर्देशन में जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में श्यामपुर क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वहीं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। चौकी प्रभारी निखिलेश बिष्ट ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक निखिलेश बिष्ट, कां० शेखर सैनी, कां० मनमोद राणा ओर कां० उदयवीर सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button