उत्तराखंड

कोटद्वार पुलिस के हत्थे चढ़े बंटी-बबली गैंग के फरार मुख्य सरगना बंटी और एक उसका साथी नशा तस्कर

6 लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, बंटी पर है 6 मुकदमे दर्ज

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) पौड़ी। कोटद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोटद्वार पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, नशा तस्करों के कब्जे से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। वहीं जानकारी के अनुसार सोमवर को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बीईएल रोड कोटद्वार के पास से 14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर बंटी चंद्रा उम्र 28 वर्ष निवासी-झूला बस्ती कोटद्वार तथा दिल्ली फॉर्म कोडिया कैम्प कोटद्वार से 11 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक और नशा तस्कर यश भारद्वाज उम्र 27 वर्ष निवासी-रमेश नगर नजीबाबाद रोड कोटद्वार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस बाबत पर कोटद्वार कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि एसएसपी के दिशा निर्देश में लगातार क्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को चेकिंग के दौरान बंटी-बबली गैंग के फरार मुख्य सरगना बंटी व उसके साथी को 25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कीमत बाजार में 6 लाख रुपए आलकलन की गई है। उन्होंने बताया कि स्मैक की तस्करी बरेली से लाकर कोटद्वार में बने कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को सप्लाई की जाती थी। वहीं अभियुक्त बंटी चन्द्रा एक शातिर नशा तस्कर है जिसके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमें दर्ज हैं। उक्त अभियोग में संलिप्त दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button