हरिद्वार

पति ने पत्नी को उतरा था मौत के घाट, बिहार से किया गिरफ्तार

खुलासा: 5000 रुपए का ईमानी चढ़ा कनखल पुलिस के हत्थे, भेजा जेल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। कनखल पुलिस ओर सीआईयू टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी पति को रविवार को बिहार से गिरफ्तार किया है। वहीं एसएसपी ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि 4 नवंबर को थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला गौरव विहार जमालपुर कलां स्थित मकान में सुरेन्द्र यादव की पत्नी का शव कमरे के फर्श पर लहू-लुहान अवस्था में पडा हुआ मिला था, जिसे धारदार हथियार से वार कर नृशंस तरीके से मारा गया था। उन्होंने बताया कि पास मौजूद मृतका के दोनों बच्चों के मुताबिक जब वह स्कूले से दोपहर में घर आये तो घर के गेट व दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। काफी देर इन्तज़ार करने के बाद भी जब माता-पिता नहीं आये तो उन्हें लगी भूख के चलते पडोसियों द्वारा पहले गेट का और फिर कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर देखा गया तो कमरे के अंदर की स्थिति देखकर हर कोई सहम गया जहां बच्चों की मां का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। एसएसपी ने बताया कि मोबाइल अथवा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल न करने पर मैन्युअल तरीके से पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुरेंद्र को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन सुरेंद्र इतना शातिर था कि हर थोड़े दिन में अपना ठिकाना बदल दे रहा था जिस पर आरोपित सुरेन्द्र के लगातार फरार रहने पर उसके ऊपर ₹5000/- का ईनाम भी घोषित कर दिया था। एसएसपी ने बताया कि कनखल पुलिस द्वारा हत्यारोपी सुरेंद्र बिहार से नेपाल भागने की योजना बना रहा था, कनखल पुलिस ने आरोपी को एक दिसंबर को ग्राम फुल्लेलपुर चौक, पटना बिहार बाजार से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के पश्चात हत्यारोपी सुरेन्द्र द्वारा जुर्म कबूल करने पर कनखल पुलिस ने उसकी निशांदेही से हत्या में प्रयुक्त पाठल, घटना के समय पहने कपडे तथा कमरे व गेट में लगाई गई ताले की चाबियां बरामद की गयी, ओर हत्यारोपी पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button