हरिद्वार

सिडकुल पुलिस की गिरफ्त में आया चरस तस्कर, 4 किलो चरस बरामद

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। जनपद के थाना सिडकुल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से करीबन 4 किलो चरस बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस और एएनटीएफ संयुक्त कार्रवाई के दौरान चरस तस्कर को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। सघन चेकिंग अभियान के दौरान सिडकुल के टीन मार्केट रावली महदूद से नशा तस्करी के संदिग्ध डिंपल पाल को दबोचने में सफलता हाथ लगी है, आरोपी के कब्जे से 4.164 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। वहीं इस बाबत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी 9th पास तस्कर घर की खराब आर्थिक स्थिति व दो बच्चों की जिम्मेदारी सर पर होने व ज्यादा मुनाफे के लालच के कारण नशा सामग्री तस्करी के काले धंधे में उतरा था, तथा वर्तमान में मुल्की नगर रावली महदूद में रह रहा था एवं बताया कि इसे कुंभ मेला प्रयागराज उत्तर प्रदेश में जाकर बेचना था। थाना सिडकुल पुलिस एवं एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है। आरोपी को पकड़ने वाली थाना सिडकुल पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनीषा नेगी, कांस्टेबल अजय राय व कुलदीप डिमरी व एएनटीएफ की टीम में निरीक्षक विजय सिंह, उप निरीक्षक रंजीत तोमर, हेड कांस्टेबल राजवर्धन व मुकेश कुमारव कांस्टेबल सत्यम चौधरी शामिल रहे।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया जहां से चरस ली गई है और जहां पहुंचाना था सभी की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट और संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button