निशुल्क लगाये स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता व समाजसेवी का पूजा गुप्ता रहे मौजूद
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चेतना भवन में लगाये गये निशुल्क चिकित्सा शिविर में पहुंच बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई तथा चिकित्सा परामर्श और निशुल्क दवाइयां प्राप्त की। चिकित्सा शिविर के आयोजक एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता तथा समाज सेविका पूजा गुप्ता ने कहा कि शिविर का आयोजन आम जनमानस के स्वास्थ्य जांच हेतु किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आए लोगों को परामर्श एवं निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई।चिकित्सा शिविर में लगभग सात सौ लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। शिविर में प्रसिद्ध फिजिशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनय गुप्ता ने कहा कि सर्दी के समय में हृदयाघात की संभावना अधिक रहती है, जिसमें बेहद सावधानी बरतनी की आवश्यकता है,इसके अलावा खान-पान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय गर्ग, देहरादून से पधारे वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉक्टर संगीता जैन, डॉक्टर शुभम, डॉक्टर धीरज सैनी, डॉक्टर मनोज रावत आदि ने शिविर में आए सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्म कल्याण समिति के अध्यक्ष बाबूराम, महामंत्री विपिन कुमार, सोमवीर सिंह, गोपाल सिंह, समाजसेवी आदिल फरीदी, रितु कड़ियाल, मनोज जयंत, कलीम खान पूर्व अध्यक्ष, डॉक्टर रणवीर, नितिन कुमार, गुड्डू पार्षद, नीरज अग्रवाल, शकील अहमद, हेमेंद्र चौधरी, मोहित त्यागी व जाकिर हुसैन आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।