हरिद्वार

जाट विकास मंच भेल के वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। जाट विकास मंच भेल के वार्षिकोत्सव का आयोजन भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-1 में रविवार को किया गया। मंच के संरक्षक विवेक सिंह अपर महाप्रबंधक भेल एवं अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य वरि.प्रबंधक भेल ने मुख्य अतिथि ओमपाल राठी अध्यक्ष जाट महासभा, उत्तराखंड का संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विशिष्ठ अतिथि के रुप मे डॉ ब्रिजेन्द्र सिंह एम्स ऋषिकेश, प्रोफेसर प्रविन्द्र कुमार आईआईटी, रुड़की, डा. पुरुषोत्तम सिंह कृषि वैज्ञानिक, धनौरी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओमपाल राठी ने समाज की एकता के ऊपर जोर दिया तथा समाज के उन्नति हेतु सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिये आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर प्रविन्द्र कुमार ने शिक्षा की ताकत एवं आवश्यकता के बारे में बताते हुवे युवा पीढी को सफलता के घटकों से अवगत कराया तथा अभिभावकों से बच्चों को स्वेच्छा से अपनी पसंद का करियर चुने जाने की बात कही तथा करियर के साथ ही साथ जीवन के मूल्य को ऊपर रखने की बात कही। डा. ब्रिजेन्द्र सिंह ने बच्चों के संस्कारवान बनने में गृहणियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को स्वतंत्र रुप से कार्य करने की बात कही। डा. पुरुषोत्तम सिंह ने अपने सम्बोधन में समाज की प्रगति के लिए एकता की शक्ति को महत्वपूर्ण बताया एवं अभिभावकों से बच्चों के मित्र बनकर रहने की सलाह दी। उक्त कार्यक्रम में जाट विकास मंच के संरक्षक विवेक सिंह अपर महाप्रबंधक भेल ने कहा कि “बच्चें हमारा भविष्य हैं अतः इनके बहुआयामी विकास हेतु अभिभावक उनकी प्रतिभाओं को देखते हुए उनका मार्गदर्शन करते रहें एवं सदैव विकास के पथ पर आगे बढें”। जाट विकास मंच के महामंत्री श्री राजीव कुमार चौधरी ने वर्ष भर में कराये गये कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।अध्यक्ष श्री सुशील कुमार आर्य।वरि.प्रबंधक, भेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन श्रीमति शशि सिंह एवं सुश्री श्रुति चहल ने किया। अंत में मंच के द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर योगेन्द्र पंवार, देवेन्द्र राठी, सुरेश काकरान, सुकरमपाल, प्रवेश कुमार, दीन दयाल, जितेन्द्र सिंह, मनमीत सिंह, शीशपाल सिंह, सुरेन्द्र नेहरा, चन्द्र वीर, विनोद सिंह, ललित, पूरन सिंह, योगेश तंवर, रोहित चौधरी, अभय राणा, बालेंद्र, योगेन्द्र पँवार, रूपेन्द्र सिंह, दर्याव सिंह, जितेन्द्र चहल, मुकेश, नागेन्द्र विजारनिया, अनिल श्योरान, संदीप सांगवान, सचिन राठी, विनीत चौधरी, अंकुर सिरोही, रुपेश, सुशील कुमार, गोपीचंद, मनमीत, दुष्यंत सिंह, दुर्गेश मलिक, जितेन्द्र चाहर, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button