रुड़की

रुड़की सीट महिला आरक्षित होते ही दावेदारों की सरगर्मियां हुई तेज, सर्द मौसम में गर्माया चुनावी माहौल

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। रुड़की नगर निगम सीट महिला आरक्षित होते ही अनेक पुरानी व नई महिलाएं चुनाव मैदान में अपनी-अपनी दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेस और भाजपा के अलावा निर्दलीय के रुप में भी अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं। भाजपा से सबसे मजबूत दावेदारी मेघा जैन, रश्मि चौधरी, राखी चंद्रा, पूजा नंदा, अनीता अरोड़ा, बीना सिंह व रेखा शर्मा आदि की मानी जा रही है, जबकि कांग्रेस से सबसे मजबूत दावेदारों में समाजसेविका पूजा गुप्ता, श्रेष्ठा राणा, इंदू पुंडीर व रेणु खन्ना का नाम माना जा रहा है उधर, आसपा की तरफ से शेख तरन्नुम मैदान में उतरती दिखाई दे रही हैं, इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सोनिया शर्मा और सुनीता वर्मा मेयर चुनाव के लिए अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं, उधर नगर में भी आम चर्चा मेयर चुनाव को लेकर बनी हुई है। गली-मोहल्ले तथा चाय की दुकानों पर चर्चाएं जोरों पर हैं, हालांकि अभी चुनाव आचार संहिता लगने का इंतजार है, अब देखना यह है कि चुनाव की विधिवत घोषणा तक और कितनी महिला उम्मीदवारों के नाम सामने आते हैं, बहरहाल सीट आरक्षित होते ही कुछ संभावित महिला प्रत्याशियों ने तो बैनर और फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से अपनी दावेदारी का ऐलान भी कर दिया है।

Related Articles

Back to top button