हरिद्वार

वार्ड नंबर 17 टीबड़ी से पार्षद प्रत्याशी के लिए नवीन कुमार की धर्मपत्नी ने ठोकी ताल

सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे भाजपा कार्यालय, नगर विधायक को सौंपा आवेदन

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम सीट महिला आरक्षित होते ही भाजपा में टिकट के दावेदारों की लंबी कतार लग गई है। वार्ड स्तर से लेकर जिले स्तर तक का पदाधिकारी भी अब अपनी-अपनी पत्नियों ओर माता के आवेदन पत्र लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर पहुंच रहे हैं। वहीं इसी मजबूत कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है।

Oplus_131072
वार्ड नंबर 17 टिबडी से पार्षद प्रत्याशी के लिए नवीन कुमार की धर्मपत्नी शिवानी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक सहित भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल को अपना आवेदन देकर टिकट की मांग की है। वहीं शिवानी ने कहा कि अगर उनपर पार्टी ने भरोसा जताया तो वह निश्चित वार्ड नंबर 17 टीबड़ी नगर निगम की सीट बीजेपी की झोली में डालकर दिखाएंगी।

उन्होंने कहा कि वह इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हूँ। कहा कि भाजपा आला कमान पर उन्हें पूरा भरोसा है, यदि उन्हें मौका दिया गया तो वह हरिद्वार नगर निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 17 टीबड़ी में पार्षद बनाकर यह सीट भाजपा के खाते में डलवाएंगे।

Related Articles

Back to top button