सैनी समाज ने बैठक कर रोमा सैनी को भाजपा से मेयर का टिकट दिए जाने की मांग की
सैनी समाज जीत दर्ज कराने में लगायेगा ऐड़ी-चोटी का जोर
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। सलेमपुर स्थित आल इंडिया सैनी सेवा समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सैनी उर्फ टीटू के आवास पर संगठन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से संगठन की महिला प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा ओबीसी मोर्चा की उपाध्यक्ष रोमा सैनी को भाजपा का टिकट दिए जाने की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश सिंह सैनी चेयरमैन ने कहा कि रोमा सैनी एक ईमानदार, निष्ठावान और प्रतिभावान नेत्री है, यदि भाजपा उन्हें टिकट देती है, तो निश्चित ही मेयर पद पर भाजपा का परचम लहराएगा। कहा कि उनकी जीत में संगठन की भी अहम् भूमिका रहेगी और संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके लिए दिन-रात प्रचार व प्रसार कर जीत में अपना योगदान देगा। अध्यक्षता करते हुए नरेश सिंह सैनी चेयरमैन ने कहा कि आज बैठक में राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से इस निर्णय अपनी सहमति दी तथा रोमा सैनी को मजबूती से चुनाव लड़वाकर जीत दिलाने का भी आश्वासन दिया। बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री भोपाल सिंह सैनी ने कहा कि रोमा सैनी ने भगवानपुर ब्लॉक प्रमुख को जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी, उनकी कड़ी मेहनत के कारण ही भाजपा के टिकट पर करुणा कर्णवाल ने जीत हासिल की थी। कहा कि रोमा सैनी प्रमुख समाजसेविका है। उनके द्वारा महिला समूहों को भी बड़े स्तर पर संचालित किया जा रहा है, जिसके कारण महिलाएं स्वरोजगार अपना रही है और अपनी आजीविका भी सुनिश्चित कर रही है। कहा कि यदि रोमा सैनी को भाजपा का टिकट दिया जाता है, तो पूरा सैनी समाज और संगठन उनके साथ खड़ा रहकर उन्हें जिताने के लिए पूरे जोर लगाएगा। इस दौरान सभी ने एक मत होकर भाजपा से रोमा सैनी को टिकट देने की मांग की, साथ ही उनकी उपलब्धियों से भी अवगत कराया। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सैनी, राष्ट्रीय सह कार्यालय सचिव राजीव कुमार सैनी, जिलाध्यक्ष रुड़की सुरेश चंद्र सैनी, युवा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सैनी उर्फ टीटू,प्रदेश सह कोषाध्यक्ष आनंद सिंह सैनी, प्रदेश युवा सचिव प्रदीप सैनी आदि पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।