हरिद्वार

छात्र जीवन में खेलों का है विशेष महत्व: वर्मा

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। छात्र और छात्राओं के जीवन में खेलों का विशेष महत्व होते हैं। इससे उनको अपने जीवन में गोल प्राप्त करने में मदद मिलती हैं। उक्त विचार भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा के अध्यक्ष निखिल वर्मा ने जगजीतपुर स्थित महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में वार्षिक खेलों का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये। श्री वर्मा ने कहा कि आज के दौर में बच्चों पर पढ़ाई का बोझ बढ़ रहा है, जिसका बच्चों पर कभी- कभी नकारात्मक प्रभाव हावी हो जाता है, उससे बाहर निकलने का सबसे सरल तरीका खेल है, इसीलिए बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार कोई भी खेल जरूर खेलना चाहिए। खेलों से उनका चहुमुंखी विकास होता हैं। महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राजीव त्यागी ने बताया कि इस बार के वार्षिक खेलों में बास्केट बॉल और एथलीट मुख्य आकर्षण का केंद्र है। जिसमें आयु वर्ग को बांट कर टीमें बनाई गई हैं। यह वार्षिक खेल आज से शुरू हो कर तीन दिन 19, 20 और 21 दिसम्बर को समाप्त होंगे। इस अवसर पर श्रीमती आभा वर्मा, कार्यवाहक सचिव कुशल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विश्वास सक्सेना और स्कूल का स्टॉफ भी मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button