हरिद्वार

जानलेवा चाइनीज मांझे पर रोक लगाए जिला प्रशासन: सुनील सेठी

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार जिला अधिकारी से इंसानों से लेकर बेजुबानों तक के लिए हर वर्ष घातक जानलेवा बनता जा रहा चाइनीज मांझा बंद करने की मांग की। सेठी ने कहा कि हर वर्ष जानलेवा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा इंसानों से लेकर पशु पक्षियों पर कहर बरसा रहा है दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहा है बेजुबान मर रहे है लेकिन उसके बावजूद भी प्रतिबंध होने के बावजूद धड़ल्ले से चाइनीज मांझा उपयोग हो रहा है जो इंसानों के लिए अब घातक बन चुका है ऐसे जानलेवा मांझे के हरिद्वार आयात पर सख्ती से रोक लगनी चाहिए इसके लिए कड़े नियम अपनाते हुए आयात कर जनता की बेजुबानों की जान जोखिम में डालने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। जनहित में आज एक बड़ी समस्या बन चुका मांझा हर वर्ष प्रतिबंधित होने के बावजूद कैसे शहरों में पहुंचता है इसकी जांच होनी चाहिए ।जनता ओर बेजुबानों की जिंदगी से खिलवाड़ बंद होना चाहिए जिसके लिए जिलाधिकारी हरिद्वार से लेकर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को सख्ती से कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिएं। मांग करने वालो में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा, अनिल कोरी, राकेश सिंह, एस के सैनी, राहुल अरोड़ा, देवेंद्र सिंह, पंकज माटा, एसके सैनी, हरीश अरोड़ा, दीपक कुमार, सचिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, गणेश कुमार ओर रवि बांगा रहे।

Related Articles

Back to top button