लक्सर
लक्सर विकासखंड में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लस्कर। लक्सर विकासखंड में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगो को जानकारियां दी, साथ ही शिविर में लाभार्थियों को उनके आवासों की चाबियां भी सौपी गई। वहीं महिला सशक्तिकरण योजना के तहत कई महिलाओं को महालक्ष्मी किट भी वितरित की गई। एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया इस बहुउद्देशीय शिविर का यही उद्देश्य है, कि शिविर में जो क्षेत्र की जनता आती है उनकी समस्याओं का समाधान हो और सरकार द्वारा चलाई जा रही, जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां लोगों को मिले और जनता को सरकार की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिले।