
हरिद्वार की गूंज (247)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जनपद के सभी थानों द्वारा में विशेष अभियान चलाकर चाइनीज़ माँझा बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाया गया है। आपको बता दें कि चाइनीज़ मांझा, जो कि प्रतिबंधित है, लगातार लोगों के जीवन के लिए खतरनाक साबित हो रहा है, पतंगबाज़ी के दौरान काफ़ी लोगों के गला व हाथ कटने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबंध लगाने के लिए ज्वालापुर पुलिस द्वारा अभियान जारी है।