देहरादून परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जनपद में लगातार अभियान जारी
ऋषिकेश परिवहन विभाग टीम द्वारा रात्रि भर यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चालकों के चालान कर की कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। जिसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार उत्तराखंड परिवहन विभाग प्रदेश भर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चला रहा है। वहीं जनपद देहरादून ऋषिकेश संभागीय परिवहन के प्रवर्तन अधिकारी मोहित कोठारी के नेतृत्व में टीम द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें दिनांक 03.01.2025 की देर रात से दिनांक 04.01.2025 की सुबह तक अलग अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। वहीं प्रवर्तन अधिकारी मोहित कोठारी ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 84 वाहनों के चालान के साथ ही 05 वाहनों को सीज कर कार्यवाही की गई है। प्रवर्तन मोहित कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भार वाहनों में ओवरलोडिंग वाहन संचालन पाए जाने पर 07 चालान किए गए भार वाहनों में माल वाहन से बाहर निकला पाए जाने पर 04 चालान वहीं बिना ड्राईविंग लाइसेंस वाहन संचालक में 19 चालान बिना फिटनेस वाहन संचालन में 04 चालान, बिना इंश्योरेंस वाहन चलाते पाए जाने पर 07 चालान, बिना परमिट वाहन संचालन पाए जाने पर 04 चालान ,बिना टैक्स भुगतान किए गए वाहन पाए जाने पर 14 चालान, वायु प्रदूषण वाहन चलाते पाए जाने पर 04 चालान एवं दुपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट वाहन चालकों के 51 चालान किए गए। वहीं रायवाला थाना क्षेत्र हरिपुर कला क्षेत्र में कृषि कार्य हेतु पंजीकृत ट्रैक्टरों द्वारा ईंट ढुलान का कार्य किए जाने की शिकायत पर रात्रि में ही इंटरसेप्टर टीम द्वारा औचक चेकिंग करते हुए 02, टैक्टर नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर सीज कर कार्यवाही की गई। वहीं प्रवर्तन अधिकारी मोहित कोठारी ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चार लाख दस हजार रुपए के चालान किए गए हैं। प्रवर्तन अधिकारी मोहित कोठारी ने सभी वाहन चालकों को हिदायत देते हुए बताया कि किसी भी तरह से नियमों के विरुद्ध वाहन चलाते पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए बताया कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं। वाहन चेकिंग अभियान ऋषिकेश, नेपाली फार्म, रायवाला, भानियावाला, रानीपोखरी आदि क्षेत्र में चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान प्रवर्तन टीम में मोहित कोठारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, रिशु तिवारी, प्रशिक्षु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अनिल कुमार परिवहन कर अधिकारी, बारूमल परिवहन उप निरीक्षक, मेहताब परिवहन उप निरीक्षक, जेठू सिंह परिवहन उप निरीक्षक, विजेंद्र अवस्थी परिवहन सहायक निरीक्षक, आदर्श परिवहन आरक्षी, सुरेंद्र राणा परिवहन आरक्षी, अमन परिवहन आरक्षी, मनजीत परिवहन आरक्षी एवं पीआरडी मनजीत शामिल रहे।