हरिद्वार

उच्च शिक्षित कांग्रेस प्रत्याशी नोमान अंसारी ने जनसंपर्क कर मांगे वोट

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। वार्ड 37 कोटरवान से कांग्रेस प्रत्यााशी नोमान अंसारी ने समर्थकों के साथ घर-घर जनसंपर्क कर वोट मांगे। बीबीए, एमबीए करने के साथ लॉ कर रहे नोमान उच्च शिक्षित प्रत्याशी हैं और नए विचारों के साथ वार्ड का विकास करने के लिए चुनाव मैदान में आए हैं। नोमान का परिवार कांग्रेस से जुड़ा रहा है। उनके पिता हाजी इरफान अंसारी तत्कालीन नगर पािलका में नामित सभासद रह चुके हैं। उनकी माता कमरजहां भी नगर पालिका में कांग्रेस सभासद रही है। चुनाव प्रचार के दौरान नोमान अंसारी ने कहा कि सभी वर्गो को शिक्षा के समान अवसर मिलें। इसके लिए प्रयास करेंगे। इसके अलावा बिजली, पानी, सड़क, सीवर आदि मूलभूत सुविधाएं सभी को मिलें इसके लिए भी आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की लत एक बड़ी समस्या है। युवाओं को नशे से दूर रहकर शिक्षा व कैरियर के प्रति जागरूक करने के लिए युवाओं की टीम बनाकर कार्य करेंगे। इस दौरान सैफ अंसारी, हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, हुमेरा अंसारी, राव रोहिल, वकार अंसारी, बिलाल अंसारी, बबलू खान, राव सलीम, नबील, फरहत अंसारी, हयात अंसारी, इनायत, आसिफ अंसारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button