
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। जैसे-जैसे निकाय चुनाव की वोटिंग का समय पास आ रहा है तो वहीं वोटरों को खरीदने के लिए दावेदार भी तैयार हो गए हैं। शहर में चर्चा है कि निकाय चुनाव को लेकर शराब और चकना की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है, निकाय चुनाव के दावेदार मतदाताओ को लुभाने के लिए जमकर शराब और चकना की दावेदारी कर रहे हैं। तो वहीं हरिद्वार पुलिस प्रशासन भी निकाय चुनाव को लेकर सख्त नजर आ रहा है, जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक शराब के बड़े ज़खीरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। शहर में चर्चा है कि जहां जनप्रतिनिधि द्वारा नशा मुक्त का नारा बड़े जोरो शोरों से लगाया जाता है, तो वहीं निकाय चुनाव आते ही अपने वार्डों में खड़े कुछ प्रत्याशी अपनी जीत हासिल करने के लिए लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, और अपने ही नारे को गलत साबित करते हुए अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने के लिए क्षेत्र में सक्रिय दलाल के माध्यम से शराब और चकना देकर अपनी जीत मान रहे हैं। शहर में चर्चा है कि अब चुनाव शराब का चुनाव बन चुका है जिसकी ज्यादा दारू उसको ज्यादा वोट, यह हम नहीं बोल रहे है कहीं वार्डों में सुनने को मिल रहा है। वार्डों में खड़े प्रत्याशी एक दूसरे को हराने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, और अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर लोगों के घरों में जाकर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या चुनाव शराब के दम पर वार्ड प्रत्याशी जीते हैं या अपने नारे के साथ वार्ड का विकास करते हैं यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।