लक्सर

हरिद्वार का ट्रक, एचपी का नंबर लगाकर चल रहा था मालडुहाई का काम

खुलासा: 800 कैमरे की मदद से पथरी पुलिस को मिली सफलता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। पथरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है 800 कैमरे की मदद से पथरी थाना क्षेत्रांतर्गत से चोरी हुआ ट्रक को बरामद किया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा चोरी हुए ट्रक को तत्काल बरामद करने के लिए एसपी देहात एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर व थानाध्यक्ष पथरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार द्वारा थाना हाजा से अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिसंबर को तसव्वुर रहमान पुत्र तमरेज निवासी ग्राम बहादुरपुर जट थाना पथरी द्वारा ट्रक चोरी के संबंध में एक प्रार्थना पत्र थाना पथरी पर दिया गया था। उपरोक्त प्रार्थना पत्र के संबध में तत्काल थाना पथरी पर चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पथरी से लेकर हरियाणा, गुजरात तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें एक HP नंबर की गाड़ी संदिग्ध लगी। एसएसपी ने बताया कि 13 जनवरी को पुलिस टीम को HP नंबर की गाड़ी झबरेडा की ओर से भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सामान लेकर आने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा भगवानपुर पहुंचकर आरोपी के कब्जे से चोरी हुआ ट्रक UK 08 CB 5639 व चालक को हिरासत में लिया गया। वाहन चालक ने अपना नाम जावेद पुत्र हसनू निवासी टोका थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा बताया। पूछताछ में पता चला कि ट्रक चोरी करके उनके नंबर प्लेट बदलकर एवं नकली पेपर तैयार कर ऐसे चोरी के ट्रक को ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल किया जाता था और उनमें गुजरात, हरियाणा, राजस्थान का ट्रांसपोर्ट का माल लाने ले जाने का काम किया जाता था। एसएसपी ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जा रही है और पुलिस टीम द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button