कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सुभान पर है 25 मुकदमे दर्ज, मंगलौर पुलिस के चढ़ा हत्थे
कुख्यात का भाई सहित चार लोगों द्वारा हिस्ट्रीशीटर को छोड़ने का बनाया जा रहा था दबाव, वो भी पहुंचे जेल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने जिलेभर में 25 मुकदमे दर्ज कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सुभान को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। वहीं नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करी के माफियाओं तथा अन्य वंछित अपराधियों की गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। तो वहीं कार्यवाही करते हुए कोतवाली मंगलौर पुलिस ने एनडीपीएस के विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे तथा गिरफ्तारी हेतु कई बार दबिश देने के बावजूद शातिर वांछित लंबे समय से अपनी मौजूदगी को छुपा रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सुभान को बुधवार को मुखबिर की सूचना ओर दबोच लिया। कुख्यात सुभान पर कोतवाली मंगलौर सहित जिले के अन्य थानों में लगभग 25 अभियोग पंजीकृत हैं। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के विरोध में कुछ लोगों जिनमें कुख्यात अपराधी सुभान का भाई भी शामिल था, भीड़ इकट्ठा कर पुलिस पर कुख्यात अपराधी को छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था तथा अनावश्यक हो हल्ला मचाया जा रहा था। उक्त अराजक तत्वों पर कार्यवाही करते हुए मंगलौर पुलिस ने चार व्यक्तियों इसरार पुत्र मुब्बर निवासी पठानचौक लंढौरा, मौ० साहेजमा पुत्र खलील निवासी उपरोक्, साजिद पुत्र अब्दुल वहीद उपरोक्त ओर इमरान पुत्र इरफान निवासी उपरोक्त को अंतर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत में लिया। सभी आरोपित को संबंधित न्यायालय में नियमानुसार पेश किया जा गए है।