रानीपुर कोतवाली पुलिस ने स्कूटी सहित शराब तस्कर को किया गिरफ़्तार
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड में निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए समस्त जिलों में पुलिस द्वारा अवैध शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जिसमें हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों को चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं निर्देशों का पालन करते हुए रानीपुर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एक शराब की तस्करी करने वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी को पुलिस टीम द्वारा JKT कलस्टर से कृपाल आश्रम की ओर जाने वाले मार्ग पर एक्टिवा स्कूटी पर आने वाले युवक को रोक कर तलाशी ली गई तलाशी लेने पर स्कूटी में 04 पेटी देशी शराब जो कि कुल 180 पव्वे माल्टा मार्का बरामद की गई। पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी पाए जाने पर आरौपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया गया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध रूप से नशे कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल पुत्र विनोद निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार बताया। आरोपी को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कां० संदीप तोमर शामिल रहे।