समाजसेविका योगाचार्य सोनिया अरोड़ा ने निराश्रितों को बांटे गर्म जैकेट
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। बृहस्पतिवार देर रात मूक बधिरजनो और दिव्यांगजनो के लिए कार्य करने वाली समर्पित संस्था देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता एवं योगाचार्य सोनिया अरोड़ा ने आर्यनगर स्थित साईं मंदिर के बाहर सड़क किनारे रहने वाले 20 जरूरतमंद लोगों को ठिठुरती ठंड में गर्म जैकेट बांटे। वहां सब लोग गर्म जैकेट लेकर बहुत खुश है, क्योंकि अधिकतर लोग कम्बल ही ले आते है। वहां कुछ लोगों ने कहा कि पहली बार कोई गर्म जैकेट देने आया है। सोनिया अरोड़ा ने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा निकालकर यह पुण्य कार्य अवश्य करना चाहिए। आपकी यह सेवा ईश्वर की सेवा के समान है। हमारा यह कदम समाज को एक सही दिशा की ओर ले जाता है। साथ में देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा और एसोसिएट सदस्य सरदार मोंटू भी उपस्थित रहे।