हरिद्वार

हरिद्वार परिवहन विभाग ने कैलेंडर जारी कर चलाया जागरूकता अभियान

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को लेकर परिवहन विभाग ने भी कमर कस ली है और जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा माह 2025 की शुरुआत हो गई है। यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता माह कैलेंडर जारी किया गया है।

Oplus_16908288
Oplus_16908288
सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागीय अधिकारियों को जागरूकता अभियान के साथ ही सघन चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वही हरिद्वार एआरटीओ रश्मि पंत के दिशा निर्देश में परिवहन कर अधिकारी वरुणा सैनी के द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर माह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसको लेकर बढ़ती दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके।
Oplus_16908288
Oplus_16908288
वही परिवहन कर अधिकारी वरुणा सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि एआरटीओ रश्मि पंत के दिशा निर्देश में शुक्रवार को हाइवे पर निर्मित ढाबा, शराब की दुकान और सर्विस सेंटर सहित 9 से 10 संचालकों को सड़क पर वाहन पार्किंग न कराने हेतु जागरूक किया गया, साथ ही इससे घटित होने वाली सड़क दुघर्टनाओं की जानकारी दी गई।

Oplus_16908288
उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से माह 15 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक रोड सेफ्टी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण किया गया है। अभियान के दौरान ए०इंस्पेक्टर अनिल, टीएआई पुनीत नागर, विवेक तिवारी और का० सचिन शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button