लक्सर

विधायक मोहम्मद शहजाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर बसपा प्रत्याशी के लिये लक्सर की जनता से की वोट अपील

मुख्यमंत्री के रोड शो पर भी साधा निशाना कहा, 1000 मीटर का रोड शो करके किया लक्सर की जनता से मजाक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने प्रेस वार्ता कर नगर पालिका अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार के पक्ष में वोट करने की नगर की जनता से अपील की। इतना ही नहीं बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लक्सर में रोड शो पर भी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि 500 या 1000 मीटर का लक्सर बाजार में रोड शो करके लक्सर की जनता का मजाक बनाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल बाजार में लोगों की दुकानदारी प्रभावित हुई है, बल्कि रेडी थैली वालों को भी वहा से भगाने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि आज लक्सर में बसपा सबसे आगे है जिसकी फाइट भाजपा के साथ है।

Related Articles

Back to top button