हरिद्वार

मुसर्रत अली के लिए राजनीति सिर्फ समाजसेवा का आधार

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। जिला हरिद्वार में नगर पंचायत और नगर निगम के चुनाव में काफी उम्मीदवार विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर तले अपने अपने भाग्य को आजमा रहे है। सुल्तानपुर नगर पंचायत में पिछले पंद्रह सालों से दिन रात एक करके आम जनता के सुख दुःख के साथी मुसर्रत अली भी वार्ड नंबर पांच से कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव में सभासद पद के लिए खड़े हैं। स्थानीय जनता इनकी पहले की सेवाभाव को देखते हुवे बढ़चढ़ कर इनके समर्थन में साथ दे रही है। मुसर्रत अली ने “हरिद्वार की गूंज” की टीम को बताया कि आम जनता की नेताओं के प्रति निराशा को बदलना उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जितने के बाद अक्सर उम्मीदवारो के हाव भाव और व्यवहार बदल जाता है। पिछले पंद्रह साल से जिस भावना से जनता की सेवा में रुचि ली है वो आगे भी जारी रहेगी। कलाम टीम के अध्यक्ष आजम अली कलाम ने अपने समर्थकों के साथ मुसर्रत अली की जीत के लिए अपना समर्थन दे दिया है। इनके समर्थको में से एस.टी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सानू मलिक का कहना है कि जिस तरह से पिछले पन्द्रह सालों से जिस प्रकार मुसर्रत अली स्थानीय विधायक, सांसद और जिला प्रशासन से तालमेल बैठाकर क्षेत्र के विकास के लिए लगे रहते है उसे देखते हुवे इनका जितना निश्चित है। इनके एक अन्य समर्थक सलीम का कहना है कि वो मुसर्रत अली के साथ पिछले काफी सालों से जुड़े है जो इनके पास अपनी विभिन्न कार्य लेकर आते है ये किसी को निराश नहीं करते, क्योंकि राजनीति मुसर्रत अली के लिए समाजसेवा का सिर्फ एक आधार है। इनकी जीत के लिए अब कलाम टीम के समर्थको के अलावा मोहम्मद नदीम शामी, सलमान फारसी, सावेद जग्गी, शमशेर अली, आशिफ भाई, मास्टर गुलनवाब, हाफिज परवेज आलम, शाकिब गाजी, एम.डी सुहेब और आसिफ रॉक अपने अपने क्षेत्र में जन संपर्क कर रहे है।

Related Articles

Back to top button