हरिद्वार

ग्रामीण इलाकों के मुकाबले हरिद्वार शहर में सबसे कम हुआ मतदान

चर्चा: बंद किया गेट तो खटखटाते रह गए मतदाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार में छुट-पुट नोंक-झोंक व लड़ाई-झगड़े से लेकर मारपीट एवं आरोप-प्रत्यारोप के बीच आखिरकार हरिद्वार नगर निकाय चुनाव सकुशल सम्प‌न्न हो गए। हरिद्वार नगर निगम में जहां 67.49 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं भगवानपुर में 80.92 प्रतिशत मतदान, सुल्तानपुर 90.80%, इमलीखेड़ा अनन्तिम डाटा 87.6%, लंढोरा अनन्तिम डाटा 85.12%, मंगलौर के मतदान का अनन्तिम प्रतिशत 77.70 प्रतिशत मतदान रहा।
नगर निकाय चुनाव के मतदान को लेकर की गई व्यवस्थाएं कई केंद्रों पर नाकाफी साबित हुई।

Oplus_16908288

तमाम केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया बेहद धीमी गति से चलने से मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। कई मतदान केंद्र छोटे पड़ गए और सड़क किनारे ही मतदाताओं की कतार लग गई। मतदान करने के लिए एक-एक मतदाता को तीन से चार घंटे तक लाइन में लगकर अपनी बारी का आने इंतजार करना पड़ा। कुछ केंद्रों पर पुलिसकर्मियों की संख्या भी नाकाफी रही।

Oplus_16908288

बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे नगर निगम और नगर पालिका शिवालिक नगर में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। सुबह से लेकर शाम तक मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी रही। कुछ मतदान केंद्रों को छोड़कर अधिकांश जगहों पर मतदान की प्रक्रिया की गति बहुत ही धीमी चलती रही। दोपहर तीन बजे तक भी वार्डों में आधे से अधिक भी मतदान नहीं हो सका था। वार्ड नंबर 45 तपोवन नगर का मतदान केंद्र इतना छोटा पड़ गया कि सड़क किनारे मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई। सड़क तक मतदाताओं की कतार लगने से राहगीरों को परेशानी पेश आई। भीड़ बढ़ने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. नरेश चौधरी को मौके पर जायजा लेने पहुंचना पड़ा। यहां मतदान की गति बिल्कुल धीमी थी।

Oplus_16908288

वार्ड नंबर 37 कोटरावान के इंडियन पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर भी काफी लंबी कतार थी। मतदाता अब्दुल सुब्हान, नयाब, तौसीफ का कहना था कि साढ़े तीन घंटे से अधिक लाइन में लगने के बाद मतदान करने का नंबर आया। वोट डालने की प्रक्रिया बेहद धीमी थी। वहीं, वार्ड नंबर 42 वाल्मीकि बस्ती का मतदान केंद्र इतना छोटा था कि यहां भी सड़क किनारे मतदाताओं की कतारें लगी रही। इसी तरह वार्ड नंबर 41 में सड़क किनारे ही मतदाताओं को खड़ा होना पड़ा। वार्ड नंबर 50 मैदानियान में भी मतदान केंद्र काफी छोटा होने से सड़क पर ही मतदाताओं की लाइन लगी रही। वार्ड नंबर 19 खन्नानगर के भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय में बने केंद्र के बाहर आधी सड़क तक मतदाताओं व समर्थकों के वाहन खड़े होने से अव्यवस्था बनी रही। इन अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए प्रशासन को सुधार करने की जरूरत है।
————————-
चर्चा: बंद किया गेट तो खटखटाते रह गए मतदाता
वार्ड नीलखुदाना के म्युनिस्पिल इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर पांच बजते ही मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। इसके बाद कई मतदाता दरवाजा खटखटाते हुए खोलने की गुहार लगाते रह गए।
————————-
चंडीगढ़ से पहुंचा परिवार, नहीं कर पाए मतदान
उत्तरी हरिद्वार के एक वार्ड में एक परिवार चंडीगढ़ से मतदान करने के लिए हरिद्वार आया। यहां पहुंचने पर पांच बज गए और गेट को बंद कर दिया गया। ऐसे में वह बाहर से ही गेट को बंद देखकर मायूस चेहरे के साथ वापस लौट गए।
————————-
गर्भवती महिलाएं मतदान करने पहुंची
ज्वालापुर इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र में कई गर्भवती महिलाएं भी मतदान करने पहुंची। महिलाओं का कहना था कि बेहद सावधानी बरतते हुए मतदान केंद्रों तक पहुंचीं और मतदान किया।

Related Articles

Back to top button