प्रत्येक नागरिक को समझना होगा मतदान का महत्व: प्रो बत्रा
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र-छात्राओं को दिलायी गयी मतदान करने की शपथ
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, चुनाव साक्षरता क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्रा इकाई) के संयुक्त तत्वाधान में छात्र छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों को प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा मतदान करने हेतु शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि मतदान सभी नागरिकों के लिए प्राथमिकता का विषय होना चाहिए । उन्होंने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हैं और लोकतांत्रिक विचारधारा को जीवित रखने हेतु हम सभी का कर्तव्य हैं कि हम मतदान के महत्व के विषय में जन जन को जागरूक करे। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण व आन्तरिक गुणवत्ता आवश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी डा संजय कुमार माहेश्वरी ने छात्र-छात्राओं को मतदान के अधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान युवाओं के लिए एक उत्सव से कम नहीं है। महाविद्यालय में भारतीय निर्वाचन आयोग कैम्पस अम्बेसडर व कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो (छात्रा इकाई) डा सुषमा नयाल ने समस्त विद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं से कहा कि जो छात्रायें 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उनसे अपना वोट बनवाने की अपील की। कार्यक्रम में छात्रा प्रशिक्षु कु. अर्शिका ने कहा कि सभी को मतदान के महत्व को समझते हुए अपना नाम वोटिंग लिस्ट से समय से जांच लेना चाहिए जिससे कि वो अपने इस अधिकार से चुनाव के दिन वंचित न रह सके। इस अवसर पर बीएलओ सुपरवाइजर मनोज सहगल, बीएलओ आशा, अंजना, सुमन, अनीता उनियाल, सुनीता कश्यप, दीपा पंत, अनुराधा, मीनू शर्मा, माला गुप्ता तथा महाविद्यालय के डा अनुरीषा, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, डा विजय शर्मा, डा यादविन्दर सिंह, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय तथा खुशबू, पायल, अंजलि, दिव्यांशु, संजना, मोहित आदि अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।