लक्सर

नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष ने बसपा विधायक के साथ डॉ० भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर ध्वजारोहण कर पुष्प किए अर्जित

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ नीटू ने जीत के बाद आज गणतंत्र दिवस के मौके पर लक्सर गांव में पहुचकर संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद के साथ ध्वजारोहण कर पुष्प अर्जित किये। इस दौरान नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार ने नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन उम्मीदों से लक्सर की जनता ने उन्हें चुना है वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे सर्व समाज का साथ उन्हें मिला है वह भी सर्व समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। वही विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि अगर बाबा साहब ना होते तो वह आज विधायक ना होते उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान में ही वह निर्वाचन में गए हैं, और निर्वाचित हुए हैं उन्होंने कहा कि वह बाबा साहब का कोटि-कोटि नमन और आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने भारतीय संविधान को लिखकर एक मजबूत लोकतंत्र देने का काम किया है।

Related Articles

Back to top button