हरिद्वार

बड़ी खबर: मेडिकल के बाद थोड़ी देर में कोर्ट में पेश होंगे चैंपियन और उमेश

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
हरिद्वार/रुड़की। रविवार को हुए रुड़की क्षेत्र में फायरिंग मामले को लेकर पुलिस ने सख्त रूप अपनाते हुए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल के बाद आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर उमेश कुमार को भी मेडिकल के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में ले जाया जा रहा है। दोनों ही पक्षों को हरिद्वार पुलिस द्वारा रात भर अलग-अलग कोतवालियों में बिठाए रखा गया। दोनों ही को पूरी रात कोतवालियों में काटनी पड़ी, अब हरिद्वार पुलिस दोनों का मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश करने के लिए तैयारी कर रही है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में रखा गया, तो विधायक उमेश शर्मा को रुड़की कोतवाली में पूरी रात काटनी पड़ी। वहीं चैंपियन को हरिद्वार के जिला अस्पताल में मेडिकल कराकर हरिद्वार पुलिस कोर्ट पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार विधायक उमेश कुमार को रामनगर स्थित अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं शहर में किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, पुलिस ने दोनों की देर रात की गिरफ्तारी दिखाई है।

Related Articles

Back to top button