फायरिंग मामला: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, उमेश को मिली जमानत
रजत चौहान प्रधान सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। गोलीकांड मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी दिया गया। वहीं खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा को भी पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां उन्हें 40-40 हजार के मुचलके पर सीजेएम कोर्ट ने जमानत दे दी है। इस दौरान एसपी देहात शेखर सुयाल समेत तमाम पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। चारों तरफ बैरिकेडिंग होने के बावजूद बड़ी संख्या में समर्थक इधर-उधर के रास्तों से कोर्ट परिसर में पहुंच गए। पूरा परिसर समर्थकों और अधिवक्ताओं से खचाखच भरा रहा। जिसके बाद कोर्ट ने राजा साहब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। खानपुर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को सीजेएम कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद चैंपियन समर्थकों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर हंगामा शुरू कर दिया है। वे उमेश शर्मा को बर्खास्त करने की मांग की। मामला खानपुर विधायक उमेश शर्मा के ऑफिस पर फायरिंग का है। रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर पहुंचकर फायरिंग की थी। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश शर्मा के बीच शनिवार को अपशब्द कहने को लेकर विवाद हो गया था। बीते दिन पुलिस ने रुड़की में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह और खानपुर विधायक उमेश शर्मा के बीच हुई गैंगवार के मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया था। देर रात दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। कुंवर प्रणव चैंपियन को हरिद्वार पुलिस की एक टीम देहरादून से रुड़की लेकर पहुंची थी। चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह ने विधायक उमेश शर्मा पर समर्थकों और बदमाशों के साथ हमला करने का आरोप लगाया था। जान का खतरा भी जताया गया था। वहीं उमेश ने भी कुंवर प्रणव सिंह पर समर्थकों के साथ कार्यालय पर आकर फायरिंग और हमला करने के आरोप लगाए हैं। देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल रुड़की पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत करते हुए एसएसपी ने कहा कि क्षेत्र का माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि दोनों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए असलहों के लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी जाएगी। गोलीकांड में देर रात गिरफ्तार किए गए खानपुर विधायक उमेश शर्मा और पूर्व विधायक कुमार प्रणव सिंह चैंपियन कोतवाली में रात बिताई थी।