35वे सड़क सुरक्षा माह वर्ष के अंतर्गत हरिद्वार यातायात पुलिस पहुंची स्कूली बच्चों के बीच, किया जागरूक
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मकसद, सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करना और दुर्घटनाओं को कम करना है। वहीं हरिद्वार यातायात पुलिस ने 35वें सड़क सुरक्षा माह वर्ष के अंतर्गत मंगलवार को स्कूली बच्चों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया गया है। वहीं निदेशालय यातायात के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात के आदेशानुसार सरस्वती शिशु मंदिर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक यातायात पंकज जोशी, अपर उपनिरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह तथा अपर उप निरीक्षक नवनीत त्यागी द्वारा छात्र एवं छात्राओं को यातायात जागरूकता संबंधी चित्रकला, स्लोगन, निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं (mybharat.gov.in) पोर्टल पर ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि दुपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाए, हेलमेट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करे साथ ही नाबालिग द्वारा वाहन ना चलाया जाए। दूसरी ओर ट्रैफिक आई ऐप, गोल्डन आवर, गुड सेमीरिटन ,ट्रैफिक साइन और ट्रैफिक रूल्स आदि के विषय में भी बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य अजय सिंह द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापक राकेश कुमार, श्रीमती मंजू रावत तथा पीआरडी शिवकुमार ओर एच०जी राजकुमार भी मौजूद रहे।