देहरादून

सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन का प्रमाण पत्र मिलने पर एसएसपी ऊधमसिंह नगर ने आईटीआई थानाध्यक्ष को दी बधाई

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा थाना आईटीआई को राज्य के सर्वश्रेष्ठ थाने के रूप में चुना गया

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऊधम सिंह नगर के थाना आईटीआई को राज्य के सर्वश्रेष्ठ थाने के रूप में चुना गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मा० राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा थानाध्यक्ष आईटीआई प्रवीण कोश्यारी को देहरादून में सर्वश्रेष्ठ थाने का प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं कानून व्यवस्था, इन्वेस्टिगेशन, अपराध नियंत्रण, जनता से संव्यवहार व स्वच्छता जैसे अनेक महत्वपूर्ण मानकों पर मिला बेस्ट थाने का प्रमाण पत्र। वहीं जानकारी के अनुसार निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी को सन 2017 में भी थानाध्यक्ष ऋषिकेश रहते हुए टॉप टेन में उत्कृष्ट थाने का प्रमाण पत्र मिल चुका है। एसएसपी ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा इस उपलब्धि पर थानाध्यक्ष आईटीआई को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

Related Articles

Back to top button