हरिद्वार

चाइनीज मांझा बेचने वालो के साथ उड़ाने वाले पर भी लगाए भारी जुर्माना: सुनील सेठी

(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने पुनःएक बार हरिद्वार जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख चाइनीज मांझे से हो रही लगातार दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रशाशन से आगामी 2 दिन विशेषकर बसंत पंचमी पर ड्रोन की मदद ले छतों पर चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालो पर निगरानी की मांग की। सेठी ने कहा कि जितनी सख्ती चाइनीज मांझा बेचने वाले पर हो उससे ज्यादा इस जानलेवा चाइनीज मांझा इस्तेमाल करने वालो पर हो ओर बेचने से ज्यादा जुर्माना उड़ाने वाले पर हो जब इतनी सख्ती इतनी अपील के बाद भी कुछ लोग ध्यान नहीं दे रहे न ही उन बच्चों के अभिभावक लोगों की दुर्घटनाओं के बाद जाग रहे है तो फिर ऐसे लोगों से प्रशाशन सख्ती से निपटे जिससे इस जानलेवा मांझे से बढ़ती दुर्घटनाओं को रोका जाए आज समय हेलमेट से ज्यादा इस मांझे से बचाव का है और इसके लिए जिम्मेदार हर उस व्यक्ति पर कार्यवाही हो जो इस जानलेवा मांझे का उपयोग कर रहा हो। पत्र लिख मांग करने वालो में मुख्य रूप से रवि बांगा, धर्मपाल प्रजापति, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, सोनू चौधरी, पंकज माटा, अनिल कोरी, राकेश सिंह, एस के सैनी, दीपक कुमार, प्रीत कमल सारस्वत, अमन कुमार, राहुल अरोड़ा, दिनेश शर्मा , जयदीप सिंह, पवन पांडे, नंदकिशोर पांडे, विकास शर्मा, गणेश कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button