हरिद्वार

गंगा घाट पर लड़ाई करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार)। धर्मनगरी हरिद्वार के घाटों में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के बीच मारपीट व गाली गलौच कर माहौल खराब करने वाले दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्यवाही की है। आज रविवार को कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि सुभाषघाट पर होटल तीरथ के सामने दो युवक आपस में लड़ाई झगडा कर रहे है। और काफी समझाने के बावजूद भी घाट में गाली गलौच व मारपीट कर रहे है। जिसपर पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए दोनो युवको सपन सिंह पुत्र पीडू सिंह निवासी झुग्गी-झोपडी रोजीबेलवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार व रोहित पुत्र रणवीर सिंह निवासी मोहल्ला कैलाश थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल जान्हवी मार्केट हर की पैडी हरिद्वार को हिरासत में लेकर आरोपितो के खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएसएस में मुकदमा दर्ज किया गया है। युवको द्वारा पुलिस द्वारा कार्यवाही करने पर पुलिस से माफी मांगी है। दोनों को सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button