यातायात पुलिस द्वारा खड़खडी भूपतवाला से हरकी पौड़ी तक निकाली जागरूकता रैली
हरिद्वार यातायात क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में आम जनमानस को किया जागरुक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश भर में 35 वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करते हुए अपनी और अपनों की सुरक्षा करते हुए सुरक्षित यात्रा हेतु जागरुक किया जा रहा है। जिसमें समस्त जिलों में पुलिस अधिकारीगण निर्देशों का पालन करते हुए सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अपने अपने थाना क्षेत्र में आम जनता के बीच जाकर यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है।
वहीं हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में जिले भर में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अलग अलग क्षेत्र में पहुंचकर आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करते हुए जागरूक किया जा रहा है। जिसमें आज मंगलवार को हरिद्वार यातायात पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी राकेश रावत के नेतृत्व में खड़खड़ी, भूपतावाला स्थित बीएमडीएवी स्कूल के बच्चों एवं यातायात सीपीयू द्वारा खड़खड़ी से लेकर हरकी पौड़ी तक यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता संबंधित बैनर व तख्तियों के माध्यम से यातायात संबंधी नारे लगाते हुए आमजन मानस को जागरूक किया गया।
वहीं हरिद्वार यातायात पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश रावत ने बताया कि 35 वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा अलग अलग क्षेत्र में पहुंच कर यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। वहीं उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु स्थानीय व्यापारियों एवं स्कूल के बच्चों के साथ ही आम जनता को यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाना चाहिए। जिससे काफ़ी हद तक सुधार देखने को मिलेगा।
वहीं हरिद्वार यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक करने पर समस्त व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा खूब सराहना की गई। इस दौरान यातायात पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश रावत, अपर उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, टीएसआई, पंकज जोशी, टीएसआई मोहित सिंह, नरेंद्र सिंह, रामवीर, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, अमरवीर, श्याम सिंह, उप निरीक्षक सीपीयू नीरज सिंह, मुख्य आरक्षी गोपाल सिंह, कांस्टेबल अश्विनी, कांस्टेबल दीपक चमोली शामिल रहे।