पेड़ गिरने से बड़ा हादसा, स्कूटी सवार एक लड़की की मौत, एक हायर सेंटर रेफर
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। आज सुबह से ही मौसम ने अपनी करवट बादल रखी है, कहीं हवा तो कहीं बारिश को लेकर मौसम में भी ठंड देखने को मिली, तो वही खराब मौसम चलते रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत से एक दुखद खबर प्रकाश में आई है जहां दो सगी बहने स्कूटी से घर की ओर जा रही थी, तभी अचानक भेल मार्ग पर भगत सिंह चौक स्थित पेड़ गिरने से दो सगी बहने चपेट में आ गई, जिसमें एक लड़की की मौत हो गई तो दूसरी को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
वहीं इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि भगत सिंह चौक के पास गांधी पार्क के निकट एक पेड़ गिरने से स्कूटी सवार दो सगी बहने इसकी चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि दोनों लड़कियों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने एक लड़की को मृतक घोषित कर दिया, और दूसरी लड़की को हायर सेंटर रेफर किया है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों सगी बहने शिवलोक कॉलोनी के पास टीबड़ी की निवासी है, मृतक की पहचान 19 वर्षीय आंचल के तौर पर हुई है, जो चिन्मय डिग्री कॉलेज में पढ़ती है, जबकि सोनिया को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।