हरिद्वार

हरिद्वार परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में चलाया जा रहा जागरुकता अभियान

डिवाइन कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग श्यामपुर में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के दौरान दी गई यातायात नियमों की जानकारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रदेश भर में आम जनता को जागरूक किया जा रहा है जिसमें उत्तराखंड पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा जगह जगह जागरुकता रैली व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता तक पहुंच कर यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित यात्रा करने हेतु अपील की जा रही है।

Oplus_16908288
वहीं आज हरिद्वार श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित डिवाइन कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग में हरिद्वार परिवहन विभाग टीम द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें परिवहन विभाग टीम द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुए अपील की गई कि अपनी और अपनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं।
Oplus_16908288
जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त गणमान्य लोगों द्वारा परिवहन विभाग टीम द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान कार्यक्रम की सराहना की गई। आयोजित कार्यक्रम में संभागीय निरीक्षक प्रदीप सिंह रौथाणा, परिवहन कर अधिकारी वरुणा सैनी ओर भारत भूषण परिवहन कर अधिकारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button