देहरादून

देहरादून रायवाला थाना क्षेत्र हरिपुर कलां में दो पक्षों में हुई मारपीट में महिला की मौत

ख़बर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच आरोपीयों को हिरासत में लेकर मामले की कर रही जांच

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून रायवाला थाना क्षेत्र हरिपुर कलां रात करीब 10 बजे दो पक्षों में मारपीट की ख़बर सामने आई है जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपीयों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है। वहीं जानकारी प्राप्त हुई है कि हरिपुर कलां प्रेमविहार चौक मार्ग पर स्थित बर्तन की दुकान स्वामी व पड़ोस में ही चौखट विंडो की दुकान मालिक की किसी बात को लेकर आपसी झगड़ा हो गया। जिसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों के परिजन इकठ्ठे हो गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक पक्ष की महिला के सिर पर लोहे की रॉड लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल रायवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट में मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने झगड़ा करने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं झगड़े के बाद से ही पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। वहीं रायवाला थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button