नगर निगम चुनाव के दौरान खोदी गयी सड़क नहीं बनने से लोग हो रहे परेशान: शालू आहूजा
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। नगर निगम चुनाव के दौरान खोदी गई सड़क चुनाव संपन्न होने के बाद भी नहीं बनने से क्षेत्र के लोगों को भारी सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। अशोका टाकीज के सामने से तहसील के बगल से रामनगर जाने वाली सड़क काफी समय से खुदी पड़ी है। सड़क की खुदाई में निकले पत्थर लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है।ं समाज सेवी शालू आहूजा ने बताया कि सड़क से लोगों का गुजरना मुहाल हो गया है। सड़क खुदी होने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं खोदी गई सड़क से काफी परेशान हैं। शालू आहूजा ने कहा कि चुनाव संपन्न हो चुके है। जनप्रतिनिधियों ने शपथ भी ले ली है। इसके बावजूद भी जन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग करते हुए कहा कि बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सड़क के नुकीले पत्थरों से परेशान हैं। स्कूल आने-जाने में भी बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जनप्रतिनिधियों को सड़क निर्माण की सुध लेनी चाहिए।