दून यूनिवर्सिटी में कम्युनिटी पुलिसिंग पर आयोजित इंटरेक्शन प्रोग्राम
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। आज एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा दून ज्योग्राफिकल सोसाइटी की ओर से दून यूनिवर्सिटी में सामुदायिक पुलिसिंग पुलिस और नागरिक के बीच विश्वास का निर्माण पर आयोजित इन्टरेक्शन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दीप प्रजवलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान कम्युनिटी पुलिसिंग के कॉन्सेप्ट पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा बताया गया कि प्रत्येक पुलिसकर्मी भी समाज के ही मध्य से आया हुआ व्यक्ति है, जो वर्दी धारण करने के कारण वर्दी वाला नागरिक है, जबकि आमजन कम्युनिटी पुलिसिंग की कॉन्सेप्ट में बिना वर्दी वाले पुलिस कर्मी है, कम्युनिटी पुलिसिंग एक ऐसी पुलिसिंग रणनीति है, जिसमें पुलिस और स्थानीय समाज के बीच सहयोग और साझेदारी पर जोर दिया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य अपराध को रोकना, सामुदायिक सुरक्षा में सुधार करना तथा पुलिस और आमजन के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देना है। आमतौर पर आमजन का दृष्टिकोण पुलिस के प्रति हमेशा से नकारात्मक रहा है, उसके पीछे का कारण है कानून व्यवस्था को प्रभावित/नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध पुलिस की सख्ती, फिर चाहे वह यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर किसी का चालान करना हो अथवा किसी तरह कानून के उल्लंघन पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई। पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य समाज की बेहतरी तथा कानून के नजरिये से सकारात्मक हैं परंतु आमजन के मध्य उसे एक नकारात्मक नजरिये से देखा जाता है। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत इस प्रकार के इन्टरेक्शन कार्यक्रमो से हमारा प्रयास समाज के प्रत्येक वर्ग में पुलिस के प्रति बनी अवधारणा को बदलकर लोगो के मध्य यह विश्वास उत्पन्न करना है कि पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्य सम्पूर्ण समाज की बेहतरी के लिये है न कि किसी व्यक्ति विशेष को परेशान करने के लिये। इस दौरान एस०एस०पी देहरादून द्वारा सामुदायिक पुलिससिंग पर छात्रो द्वारा पूछे गये प्रश्नो के उत्तर देकर उनकी शंकाओ/जिज्ञासाओं को दूर किया गया, साथ ही उन्हें सामुदायिक पुलिसिंग की अवधारणा, महत्व तथा आवश्यकताओ के सम्बंध में विस्तृत जानकारियां दी गई। साथ ही उन्हें सामुदायिक पुलिसिंग को बढावा देते हुए साथ मिलकर काम करने तथा आपसी विश्वास को बढावा देने के लिये प्रेरित किया गया।