हरिद्वार

एसपी जितेन्द्र मेहरा की अध्यक्षता में सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एवं ट्रक ओनर वेलफेयर एसोसिएशन के साथ गोष्ठी आयोजित

आगामी शारदीय कांवड़ मेले के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही के लिए रूट किया गया तय


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। आगामी शीतकालीन कांवड़ मेला यात्रा के संदर्भ में पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एवं सिडकुल ट्रक ओनर वेलफेयर एसोसिएशन के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। आगामी शीतकालीन कावड़ मेला के दौरान रूट व्यवस्था/डायवर्जन आदि के संबंध में आयोजित गोष्ठी की गई। बैठक में एसपी सिटी पंकज गैरोला द्वारा एसोसिएशन के सदस्यों से वार्ता करते हुए उन्हे पुलिस द्वारा भारी वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार किए गए रूट प्लान की जानकारी देते हुए इंट्री एक्जिट प्वाइंट के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। उक्त गोष्ठी में एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, निरीक्षक यातायात हितेश कुमार, सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमेंद्र गर्ग एवं सदस्य तथा सिडकुल ट्रक ओनर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर कुमार जोशी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button