कई हत्या, तो कहीं शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, अस्पताल के शौचालय में मिला नर्स का शव, जांच में जुटी पुलिस
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार धर्मनगरी में लगातार अपराध का ग्राम बढ़ता ही जा रहा है। कई हत्या, तो कहीं शव मिलने से सनसनी फैल रही है। तो वही आए दिन पुलिस ओर बदमाशों के बीच भी मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने में कामयाब हो रही है तो वहीं क्षेत्र में शव मिलने से लगातार क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं ताजा मामला सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत का प्रकाश में आया है जहां निजी अस्पताल में कार्यरत एक युवती का शौचालय के अंदर से शव मिलने से अस्पताल में सनसनी फैल गई, और सूचना मिलते ही मौके पर सिडकुल थानाध्यक्ष सहित एसपी सिटी पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल कर्मियों से पूछताछ करते हुए जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार एक नर्स का शव शौचालय में मिला है। मृतका की पहचान 23 वर्षीय सलोनी पुत्री पूरण, निवासी जमालपुर के रूप में हुई है, जो इसी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थी। वहीं एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि अस्पताल के शौचालय के अंदर से युवती का शव मिला है और मृतक युवती अस्पताल में नर्स का काम करती थी, उन्होंने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चलेगा।