रानीपुर विधायक को किया फोन, बोल रहा हूं गृहमंत्री अमित शाह का बेटा
पांच लाख की मांग, न देने पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की दी धमकी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। आज कल ठग द्वारा अलग-अलग तरीके से लोगों को अपनी बातों में फंसा कर ठगी का शिकार बना रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जहां लोगों के लिए अपने मनोरंजन का एक माध्यम बन चुका है तो वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म लोगों के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बनता जा रहा है। जी हां ऐसा ही एक मामला रानीपुर विधायक आदेश चौहान से एक ठग द्वारा ठगी करने का प्रकाश में आया है जहां आदेश चौहान को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे के नाम से फोन पर पांच लाख रुपए की मांग की गई है। मामले में बहादराबाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार विधायक आदेश चौहान के जन सम्पर्क अधिकारी रोमिश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि 14, 15 फरवरी की रात को विधायक आदेश चौहान के फोन पर अनजान नंबर से कॉल आई। जिसने अपने आप को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह बताया। ठग ने कॉल पर उत्तराखण्ड दिल्ली व मणिपुर के राजनैतिक विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली व मणिपुर में व्यस्तता के कारण पापा ने उसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के पुत्र हरीश नड्डा को उत्तराखण्ड सम्बन्धित विषयों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। वहीं विधायक आदेश चौहान द्वारा अन्य पदाधिकारियों से संपर्क उपरांत प्रकरण संदेहास्पद लगने पर विधायक द्वारा कॉलर से बात करते हुए संदेह प्रकट किया गया तो अज्ञात कॉलर ने अमर्यादित व्यवहार करते हुए विधायक को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दे डाली। वहीं मामला संज्ञान में आने पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल द्वारा आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई है। तो वहीं एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ओर सीआईयू के पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम गठित कर कथित अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।