मेयर सीट महिला होने के बाद सुनील सेठी ने 2027 हरिद्वार सीट छोड़कर विधानसभा लड़ने की जताई इच्छा
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। मेयर सीट से प्रबल दावा रखने वाले भाजपा नेता महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मेयर सीट महिला होने के बाद पूरी ताकत से हरिद्वार मेयर की जीत दिलवाने में सहयोग के उपरांत 2027 में हरिद्वार सीट मदन कौशिक छोड़कर हरिद्वार जिले में किसी भी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि मदन कौशिक उनके नेता है वो उनके सामने टिकट नहीं मांग सकते इसलिए हरिद्वार सीट छोड़कर किसी भी सीट से 2027 चुनाव के लिए वो तैयार है। लगातार जनता ओर व्यापारियों की आवाज उठाने उनकी मूलभूत सुविधाओं को लेकर संघर्ष प्रयास रहता है, जिसमें ओर कुछ बेहतर जनहित के कार्यों को धरातल पर उतराने के लिए किसी संवैधानिक स्थान की आवश्यकता है, जहां जनता की आवाज को बुलंद कर उनकी सेवा का मौका मुझे मिले, जिसके लिए 2027 के लिए मैं पार्टी से टिकट की प्रबल मांग करूंगा। पार्टी टिकट देगी तो चुनाव अन्यथा टिकट प्रत्याशी का उसी प्रकार समर्थन सहयोग करूंगा, जैसे हरिद्वार मेयर के लिए करते हुए एक बड़ी जीत में अपना योगदान दिया भाजपा का सिपाही हु जिस प्रकार मोदी ने सांसद चुनाव में निष्ठावान कार्य करने वाले नए चेहरों को मौका दिया, दिल्ली एवं अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव में नए युवाओं को मौका दिया, संभव हो सकता है कि हमारी आवाज जनता की मांग को ध्यान रखते हुए इस बार 2027 विधानसभा नए युवाओं का मोदी जी मौका दे।











