सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में चिकित्सा कक्ष का उद्घाटन किया
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी विवि के प्रोफेसर एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व.कमलकांत बुद्धकर के परिवार के सहयोग से भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में निर्मित चिकित्सा कक्ष का उद्घाटन स्व.बुद्धकर के पुत्र सौरव बुद्धकर, विद्यालय के अध्यक्ष डा.शिवशंकर जायसवाल, प्रबंधन समिति के सदस्य दीपक सिंघल, विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया। विद्यालय के अध्यक्ष डा.शिव शंकर जायसवाल ने बुद्धकर परिवार का धन्यवाद तथा आभार प्रकट करते हुए बताया कि बुद्धकर परिवार के सहयोग से ही कालेज में चिकित्सा कक्ष का निर्माण हुआ है। आशा है कि भविष्य में भी बुद्धकर परिवार का सहयोग विद्यालय को मिलता रहेगा। सौरव बुद्धकर ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वे संस्था के कुछ काम आ सके। प्रधानाचार्य लोकेंद्रदत्त अंथवाल ने कहा कि स्व.डा.कमलकांत बुद्धकर के संस्कार उनके पुत्र सौरभ में स्पष्ट दिखाई देते हैं। सहयोग के लिए उन्होंने विद्यालय की और सौरव बुद्धकर का आभार जताया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।