हरिद्वार

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने किया नवनियुक्त ईदगाह कमेटी का स्वागत

शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने ईदगाह कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जमशेद खान एवं उनकी टीम का स्वागत किया। जमशेद खान के आर्यनगर चौक स्थित कार्यालय पर स्वागत के दौरान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि नवगठित टीम समाज को संगठित कर समाज हित में कार्य करे। एकता सौहार्द को बढ़ावा दें। ईदगाह कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जमशेद खान व सेक्रेटरी बाबर खान ने कहा कि पूरी ईमानदारी, कर्मठता से समाज हित में काम किया जाएगा। ईदगाह के रखरखाव एवं सौंदर्यकरण के कार्यों को बढ़ चढ़कर किया जाएगा। ईदगाह में नमाजियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। साफ सफाई के भी विशेष इंतजाम किए जाएंगे। कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सामाजिक दायित्व को निभाया जाएगा। शाहनवाज अब्बासी ने ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष जमशेद खान एवं उनकी टीम का स्वागत करते हुए कहा कि नवनियुक्त टीम ईदगाह के विकास में निर्णायक भूमिका निभाएगी। नमाजियों को किसी भी प्रकार की और असुविधा नहीं होगी। समस्याओं एवं लोगों की शिकायतें दूर करने में पूरी टीम सक्षम है। उन्होंने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स का आभार जताया। इस दौरान ईदगाह कमेटी के उपाध्यक्ष सज्जाद गॉड, कोषाध्यक्ष हाजी मुकर्रम अली, सदस्य एहसान अंसारी, हाजी अब्बासी, नसीम सलमानी, सैफुल्लाह कुरैशी, नाजिम कुरैशी, मीरा, शहनवाज सिद्दीकी, नौशाद मंसूरी, शौकीन अब्बासी, सिराजुद्दीन, जमीन अहमद, मोनू अब्बासी, नदीम पीरजी, आकिब मंसूरी, रहमान अंसारी, यासीन अंसारी, परवेज गौड शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button